भोपाल. सरदार सरोवर के डूबप्रभावितों का धरना जारी रहा। सरकारका कहना है कि 8 अगस्त को इसमामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मेंसुनवाई होनी है। कोर्ट का जो आदेशहोगा उसके अनुसार सरकार कीकार्रवाई तय होगी।
सीएम के प्रतिनिधिमंडल में आएइंदौर कमिश्नर संजय दुबे और सीएमके अपर सचिव बी चंद्रशेखर ने कहाथा कि स्थायी पुनर्वास और डैम नभरने का फैसला सीएम स्तर से हीहोगा। हालांकि रविवार को सरकार कीतरफ से इस पर कोई पहल नहीं हुई।
मेधा ने अनशन खत्म करने की अपीलकरने आए भय्यु महाराज के साथ आए सीएम के प्रतिनिधिमंडल को लौटा दिया था। रविवार रात केंद्रीय जल संसाधन मंत्रीउमा भारती ने ट्वीट कर मेधा से अनशन खत्म करने की अपील की। हालांकि मेधा ने अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया।
उमा ने अपने ट्वीट में लिखा- मेधा जी, मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं, आप मेरी गुरु हो। मैं आपके लिए चिंतित हूं औरआपसे अनुरोध करती हूं कि अपना अनशन तोड़िए। इसके कुछ देर बाद ही मेधा ने ट्वीट कर जवाब दिया- उमाजी हम भीआपका सम्मान करते हैं। कई मुलाकातों में वस्तुस्थिति से अवगत कराया है, हमारी अपेक्षा है मां नर्मदा को बचाने की लड़ाईमेंसाथ दें। हम चाहेंगे आप घाटी में आकर देखें कि पुनर्वास स्थलों की स्थिति, क्या सच है क्या झूठ है। एनडब्ल्यूडीटी अवॉर्ड कीपूरी अवहेलना है और कुछ नहीं। लेकिन आपकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं दिखा।
आज भी जब हम बैठे हैं, आपसे अपेक्षा है अपना धर्म निभाने की। सच्चाई के साथ खड़े होने की। एक अन्य ट्वीट में मेधा नेलिखा- इतनी मुलाकातों के बावजूद भी नर्मदा के गम्भीर मुद्दों पर आपकी चुप्पी रही है, केंद्र में मंत्री होकर भी असमर्थ दिख रहीहैं। इससे और निराशा है हमें। नर्मदा अवॉर्ड की पालन की जन्मेदारी एनसीए की है। यह आपके मंत्रालय में है लेकिन अपनीजिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सीएम के उप सचिव बी.चंद्रशेखर बोरकर मेधा पाटकर से मिले थे और उन्होंनेस्थायी पुनर्वास और डैम न भरने का फैसला सीएम स्तर पर ही लिए जाने की बात कही थी। इसके बाद सरकार के स्तर पररविवार को चर्चा का दौर जारी रहा। हालांकि डैम न भरने की मांग मानने के लिए सरकार तैयार नहीं है। यदि बांध के गेट खोलेजाते हैं तो बीते 32 साल से जो स्थिति बनी हुई है, वही बनी रहेगी।
No comments:
Post a Comment