आज का गुडलक- Success के साथ करेगा Famous - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 6 August 2017

आज का गुडलक- Success के साथ करेगा Famous

रविवार दिनांक 06.08.17 को रविवारीय श्रावण शुक्ल चतुर्दशी है। मतानुसार श्रावण माह में रविवार व चतुर्दशी का बड़ा महत्व है। श्रावण माह में सूर्यदेव चंद्रमा की राशि में गोचर करते हैं। चंद्रमा जल का संबोधन करता है। सूर्य, चंद्रमा व अग्नि को शिव के तीन नेत्र कहा जाता हैं। शास्त्रों में सावन के रविवार को सूर्य उपासना का विधान है। इस दिन विशेष सूर्य मंत्र व पूजन करने से व्यक्ति सफलता के साथ यश भी हासिल कर सकता है। किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए प्रयास कर रहे व्यक्ति के लिए सूर्य मंत्र व पूजन कामना सिद्धि प्रदान कर सकती है। सावन माह के रविवार को सूर्य उपासना से त्वचा संबंधी रोगों का अंत भी होता है। 

विशेष पूजन: पूर्वमुखी होकर सूर्य नमस्कार करें, घी का दीप करें, चमेली की अगरबत्ती करें, लाल कनेर के फूल चढ़ाएं, गुड़ का भोग लगाएं, कुंकुम मिले जल से सूर्य को अर्घ्य दें। इस विशेष मंत्र को 108 बार जपें।

विशेष मंत्र: ह्रीं सूर्याय सर्वभूतानां शिवायार्तिहराय च. वेदादिमूर्तये नमः॥

विशेष मुहूर्त: प्रातः 06:36 से प्रातः 08:15 तक।

अभिजीत मुहूर्त: दिन 12:00 से 12:53 तक।

अमृत काल: शाम 18:48 से रात 20:32 तक।

यात्रा महूर्त: दिशाशूल - पश्चिम। राहुकाल वास - उत्तर। अतः आज पश्चिम व उत्तर दिशा की यात्रा टालें।

आज का गुडलक ज्ञान
गुडलक कलर:
 लाल।

गुडलक दिशा: पूर्व।

गुडलक टाइम: शाम 15:48 से शाम 16:30 तक।

गुडलक मंत्र: ॐ सूर्याय पद्मप्रबोधाय नमः॥

गुडलक टिप: त्वचा संबंधी रोगों से मुक्ति हेतु प्रातः काल सूर्य देव के निमित चमेली के तेल का दीपक करें।

गुडलक फॉर एनिवर्सरी: दंपति देवी मंदिर में लड्डू पर लौंग लगाकर चढ़ाएंगे तो आपसी टकराव दूर होगा।

गुडलक फॉर बर्थडे: इंटरव्यू में सफलता के लिए तांबे के लोटे पर लाल चंदन से "ह्रीं" लिखकर किसी मंदिर में दान करें।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status