आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगमोहन रेड्डी की तरफ से एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने विवादित बयान उपचुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिया है। जगमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के नांदयाल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सीएम को लेकर एक विवादित बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि ‘अगर सड़क पर खड़ा कर सीएम चंद्रबाबू नायडू को गोली भी मार दी जाए तो भी इसमें कुछ गलत नहीं होगा’ जगमोहन रेड्डी ने यह बात सीएम के कामों को गिनाते हुए कही है।
इस सीट पर महीने के अंत में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। लेकिन जगमोहन रेड्डी ने एम चंद्रबाबू नायडू के विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने यह बात कही है। जगमोहन रेड्डी की माने तो सीएम ने लोगों को ठगने के साथ साथ झूठे वादे किए हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को सड़क पर खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए। हालांकि उनके द्वारा सीएम पर किए गए तीखे प्रहार के बाद राजनीति गर्मा गई है। इस बयान को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। रेड्डी ने कहा है कि सीएम द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं।
उन्होंने कहा है कि महिलाओं, किसानों तथा बेरोजगारों के लिए सीएम ने वादे किए थे, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने सीएम पर अपने वादों से पीछे हटने का आरोप लगाया है। रेड्डी ने कहा है कि सीएम जनता की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जगमोहन रेड्डी ने सीएम को दोहरे बयानबाजी करने वाला नेता बताया है। रेड्डी ने कहा है कि सीएम जनता से वोट तो मांग रहे हैं लेकिन वह जनता के साथ ही धोखा करने में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment