अमेरिका ने कहा, नॉर्थ कोरिया में सत्ता परिवर्तन करना नहीं चाहते - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 2 August 2017

अमेरिका ने कहा, नॉर्थ कोरिया में सत्ता परिवर्तन करना नहीं चाहते

वॉशिंगटन . नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों और मिसाइल परीक्षणों के खिलाफ लगातार सख्त रुख दिखाने के बाद अमेरिका ने अपना लहजा थोड़ा बदला है। अमेरिका ने कहा कि वह नॉर्थ कोरिया में सत्ता परिवर्तन करना नहीं चाहता। साथ ही अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया से बातचीत को लेकर भी अपनी रजामंदी जाहिर की है। अमेरिका ने कहा कि हम नॉर्थ कोरिया के दुश्मन नहीं हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने कहा है कि उनका देश नॉर्थ कोरियो के किम जोंग उन के शासन को बदलना नहीं चाहता। हालांकि उन्होंने साथ ही साथ यह चेतावनी भी दी है कि नॉर्थ कोरियो को भी अपने न्यूक्लियर मिसाइल कार्यक्रम को रोकना पड़ेगा। विदेश मंत्री रैक्स ने नॉर्थ कोरिया पर बनाए जा रहे रणनीतिक दबाव के संबंध में प्रेस को ब्रीफ करते हुए कहा कि अगर मिसाइल कार्यक्रम रोका गया तो वॉशिंगटन बात करने के लिए तैयार है। 
विदेश मंत्री ने नॉर्थ कोरिया को आश्वस्त किया कि उन्हें अमेरिका से बचने के लिए परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं है। रैक्स ने कहा, 'हम सत्ता में बदलाव नहीं करना चाहते। हम वहां सेना भेजने का कोई बहाना नहीं चाहते। हम नॉर्थ कोरिया के लोगों को यह बताना चाहते हैं कि हम आपके दुश्मन नहीं हैं। हम आपके लिए खतरा नहीं हैं, लेकिन आप ह

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status