हादसा: टैंकर और गाड़ी में टक्कर, परिवार के 5 लोगों की मौत - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 11 August 2017

हादसा: टैंकर और गाड़ी में टक्कर, परिवार के 5 लोगों की मौत

राजस्थान में जोधपुर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां टैंकर और कार की भिडंत के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बालेसर में हुआ है जिसमें एक परिवार के पांच लोगों की मौत हुई जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब कृष्ण गोपाल जोशी अपने परिवार के साथ रामदेवरा के दर्शन के लिए गए हुए थे।
गाड़ी में उनकी बेटी-बेटी, मां, पत्नी लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी तेज गति में थी लेकिन इस दौरान जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूरी पर गाड़ी टैंकर से टकरा गई। घटना इतनी ज्यादा भयानक थी कि गाड़ी टैंकर के नीचे घुस गई थी। जिसके बाद गाड़ी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई थी। और गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में गाड़ी इतनी ज्यादा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि मृतकों के शव गाड़ी से चिपक गए थे। जिसके बाद इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। घटना में शव भी काफी क्षत-विक्षत हो गए थे जिस कारण उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status