हामिद अंसारी के बयान पर परेश रावल का ट्वीट - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 11 August 2017

हामिद अंसारी के बयान पर परेश रावल का ट्वीट

बॉलीवुड के जाने माने चेहरे और भारतीय जनता पार्टी से सांसद परेश रावल एक बार फिर से सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर परेश रावल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री हामिद अंसारी को लेकर एक ट्वीट किया है जिस कारण वह सुर्खियों में एक बार फिर से आ गए हैं। हाल ही में पूर्व उपमु्ख्यमंत्री हामिद अंसारी ने मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था जिससे चारों तरफ से उनपर तंज कसा जा रहा है। इसी कड़ी में परेश रावल ने भी हामिद अंसारी पर तंज कसा है।
परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह हामिद अंसारी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाए। परेश रावल ने यह ट्वीट हामिद अंसारी द्वारा पद मुक्त होने के बाद दिए बयान में कहा है। आपको बता दें कि विदाई समारोह के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री हामिद अंसारी ने एक बयान दिया था इस बयान में उन्होंने कहा था कि देश के मुस्लिमों में डर और घबराहट के साथ असुरक्षा की भावना है। वो लोग अपने ही देश में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
हामिद अंसारी ने ये बात उस वक्त कही जब देश में चारों तरफ असहनशीलता और गौरक्षों की गुंडागर्दी की घटनाएं दिन पर दिन फैल रही हैं। इसके साथ कुछ नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ बयान दिए हैं। उप-राष्ट्रपति के पद पर 80 साल के अंसारी का दूसरा कार्यकाल अब समाप्त हो गया है। गुरूवार को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनका कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को अन्य केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी रखा है। उन्होंने कहा कि असहनशीलता का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के सामने रखा। पूर्व उपमुख्यमंत्री हामिद अंसारी ने सरकार से जवाब में कहा कि हर बार किसी भी बात को लेकर जवाब दिया जाता है उस पर तर्क दिया जाता है अब इस मामले में भी क्या सरकार तर्क और स्पष्टीकरण को स्वीकार करती है या नहीं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status