दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पार्टी में उठ रहे विरोध के स्वरों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल पर दस करोड़ रुपये का मानहानि का एक और दावा ठोक दिया है। दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ(डीडीसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाने पर जेटली ने पहले ही केजरीवाल पर दस करोड़ रुपये का आपराधिक मानहानि का दावा किया हुआ है।
केजरीवाल ने जेठमलानी से जेटली को बदमाश कहलवाया
जेटली ने नया मुकदमा डीडीसीए मुकदमे की पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी द्वारा उनके लिए “बदमाश” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर दिल्ली उच्च न्यायालय में किया है। पिछले सप्ताह गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में ही मुकदमे की सुनवाई के दौरान केजरीवाल की तरफ से पैरवी कर रहे जेठमलानी ने केंद्रीय मंत्री को
“क्रुक” कहा । जेटली इससे नाराज हो गये और जेठमलानी के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई। इसकी वजह से सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। जेठमलानी का कहना था कि बदमाश शब्द का इस्तेमाल केजरीवाल के कहने पर किया गया था।
“क्रुक” कहा । जेटली इससे नाराज हो गये और जेठमलानी के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई। इसकी वजह से सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। जेठमलानी का कहना था कि बदमाश शब्द का इस्तेमाल केजरीवाल के कहने पर किया गया था।
No comments:
Post a Comment