आज से भुवनेश्वर में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी आज रोड शो भी करेंगे।
ये है कार्यक्रम
आज दोपहर 3 बजे पीएम मोदी भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। शाम पांच बजे प्रधानमंत्री जनता मैदान पहुंचेंगे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे राजभवन में वे पाइका विद्रोह के सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। अमित शाह शुक्रवार को ही भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। आज झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आएंगे। अमित शाह की बीते दिनों फूलों से स्वागत हुआ। आज पीएम के स्वागत की तैयारियां भी पूरी हो गई है।
आज दोपहर 3 बजे पीएम मोदी भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। शाम पांच बजे प्रधानमंत्री जनता मैदान पहुंचेंगे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे राजभवन में वे पाइका विद्रोह के सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। अमित शाह शुक्रवार को ही भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। आज झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आएंगे। अमित शाह की बीते दिनों फूलों से स्वागत हुआ। आज पीएम के स्वागत की तैयारियां भी पूरी हो गई है।
यूपी विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के बाद अब भाजपा साल 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। यूपी में जीत के बाद अब भाजपा ओड़िशा की ओर अपना रुख कर रही है। इस बैठक में गुजरात-हिमाचल प्रदेश की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। ओड़िशा में बीजेपी के राजनीतिक भविष्य का रोड मैप भी तैयार किया जाएगा। लंबे समय बाज भाजपा यहां बैठक कर रही है।
No comments:
Post a Comment