बॉलीवुड की सेहत के लिए तो हानिकारक है आईपीएल - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 6 April 2017

बॉलीवुड की सेहत के लिए तो हानिकारक है आईपीएल

आईपीएल का दसवां सीजन 5 अप्रैल से शुरू हो गया है और चौको छक्कों से भरे इस मेगा इवेंट का इंतजार सबको रहता है. पर इस बारिश में बॉलीवुड का बहुत कुछ डूब भी जाता है और साल दर साल के आकंड़ों की माने तो आईपीएल, बॉलीवुड की सेहत के लिए हानिकारक रही है.
लगभग दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के दौरान आज तक जो भी फ़िल्में रिलीज हुईं हैं, उनमें से ज्यादातर को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
कमाई के मामले में फिल्मों के लिए आईपीएल एक बुरे सपने की तरह है और 2008 से बर्बाद हुई इन्ही फ़िल्मों के आँकड़ों पर हम नज़र डाल रहे हैं.
साल 2008
इस साल आईपीएल की शुरुआत हुई थी और किसी को आइडिया नहीं था कि रिलीज होने वाली फ़िल्मों पर इसका क्या असर होगा इसलिए फ़िल्म मेकर्स ने इस साल अपनी फिल्में शेड्यूल टाइम पर ही रिलीज की.
25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'टशन' में किसी भी फ़िल्म के हिट होने के लिए सारा मसाला था पर अक्षय कुमार, करीना कपूर, सैफ़ अली ख़ान जैसे सितारे होने का बावजूद ये फिल्म आईपीएल के क्रेज के सामने टिक नहीं पाई.
कुछ ऐसा ही हाल हुआ फिल्म 'भूतनाथ रिटर्नस' का जिसमें अमिताभ बच्चन, जूही चावला और गेस्ट के तौर पर शाहरुख़ ख़ान की मौजूदगी भी इसे फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई.
साल 2009
इस साल सारे फ़िल्म मेकर्स ने पिछले साल से सबक लिया और आईपीएल के खौफ ने उनको इस कदर घेर रखा था कि कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज नहीं हुई.
अक्षय कुमार की रहस्य और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर से भरपूर फिल्म '8X10 तस्वीर' 3 अप्रैल को रिलीज हुई पर ये फिल्म कब आई और कब गई किसी को पता नहीं चला. तो वहीं सैफ़ अली ख़ान और पूजा भट्ट की लंबे समय से रिलीज़ को अटकी फ़िल्म 'सनम तेरी कमस' को रिलीज किया गया, ज़ाहिर था, ये फ़िल्म भी फ़्लॉप रही.
साल 2010
इस साल आईपीएल 12 मार्च को शुरू हुआ और 25 अप्रैल तक चला. मार्च में बोर्ड के भी परीक्षा होती है और इस टाइम फ़िल्म मेकर्स भी फ़िल्म रिलीज करने से कतराते हैं.
ऐसे में 26 मार्च को रिलीज हुई श्याम बेनेगल की फिल्म 'वेल डन अब्बा', जिसे समीक्षकों ने सराहा था, बॉक्स ऑफ़िस पर धराशायी हो गई. वहीं 19 मार्च को रिलीज हुई निर्देशक दिबाकर बैनर्जी की 'लव सेक्स और धोखा' और 16 अप्रैल को रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म 'पाठशाला' भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई.
साल 2011
फ़िल्में रिलीज़ करने के लिए शुक्रवार का दिन ही निर्माताओं को मिलता है, ऐसे में आईपीएल के चलते करीब चार हफ़्तों का नुकसान इंडस्ट्री को रास नहीं आया.
साल 2011 में फ़िल्म मेकर्स ने कुछ हिम्मत दिखाई और आईपीएल के पूरे सीजन 8 अप्रैल से 28 मई तक कई फ़िल्में रिलीज हुईं.
लेकिन इस बार भी नतीजा कुछ नहीं निकला और 'दम मारो दम', 'थैंक यू', 'शोर इन द सिटी', 'रागिनी एमएमएस' और 'स्टेनली का डब्बा', ये चारों ही फिल्में लाइन से फ्लॉप रहीं.
साल 2012
आईपीएल को अब तक 5 साल हो चुके थे और बॉलीवुड ने भी इस साल क्रिकेट फ़ीवर से निपटने की ठान ली थी.
4 अप्रैल से शुरू हुआ आईपीएल भी 20 अप्रैल को रिलीज हुई विक्की डोनर का कुछ नहीं बिगाड़ पाया.
आयुष्मान खुराना की इस डेब्यू फ़िल्म ने जम कर कमाई की और कमाई के मामले में इशकजादे और हेटस्टोरी भी अव्वल रही.
पर कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया जिसमें हाउसफुल और बिट्टू बॉस एक थी.
साल 2013
इस आईपीएल का पूरा सीजन 3 अप्रैल से 26 मई तक का समय बॉलीवुड की नई फ़िल्मो पर कहर बन कर टूटा.
2013 में 7 बड़ी फ़िल्में रिलीज हुईं जिनमें चश्मेबद्दूर, नौटंकी साला, कमांडो, आशिकी 2, शूट आउट एट वडाला, बॉम्बे टॉकीज, गो गोवा गॉन और आशिकी 2 जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
इन फ़िल्मों में केवल आशिकी 2 ही बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ठीक-ठाक बिज़नेस कर पाई और बाकी सभी फिल्में फ्लॉप ही साबित हुईं.
साल 2014
इस साल 16 अप्रैल से 1 जून के बीच वैसे तो कई फिल्में रिलीज हुई पर 'टू स्टेट' ही कमाई के मामले हिट रहीं.
क्वीन की सफ़लता के बाद कंगना की 'रिवॉल्वर रानी' को सुपरहिट माना जा रहा था लेकिन ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी.
इसी दौरान जैकी श्रॉफ़ के बेटे टाईगर श्रॉफ की पहली फिल्म 'हीरोपंती', हिमेश रेशमिया की द एक्सपोज़ और राजकुमार राव की सिटी लाइट्स को भी दर्शकों ने नकार दिया.
साल 2015
ये एक ऐसा साल रहा जब बॉलीवुड आईपीएल के तिलिस्म को तोड़ने में कामयाब रहा.
जहां एकतरफ़ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' हिट रही तो 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' ने भी कामयाबी के झंडे गाड़े.
हालांकि इस दौरान नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली मराठी फ़िल्म कोर्ट और अक्षय कुमार की गब्बर इज़ बैक सुपर फ़्लॉप रही थीं.
साल 2016
आईपीएल के 9 संस्करणों के बाद बॉलीवुड ने अब इसे नज़रअदांज़ करना शुरू कर दिया था लेकिन इस साल भी फिल्मों की रिलीज पर आईपीएल का दुष्प्रभाव रहा.
शाहरुख़ खान की फै़न, स्वरा भास्करा की निल बटा सन्नाटा, टाईगर श्रॉफ़ की बागी, विवादित क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरूद्दीन पर बनी बायोपिक अज़हर और सरबजीत मेगा बजट और प्रमोशन के बाद भी कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हई.
साल 2017
इस साल आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है लेकिन बॉलीवुड भी कई बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज को लेकर तैयार है.
विद्या बालन की बेग़म जान, रवीना टंडन की मातृ, मल्टी स्टारर फिल्म बाहुबली 2, नूर, मेरी प्यारी बिंदू, हाफ़ गर्लफ्रेंड और सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफ़ी 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' जैसी महत्वकांक्षी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है और बॉलीवुड इस साल आईपीएल से घबराता हुआ नहीं दिखता.
वैसे भी विदया बालन ने कहा था कि दर्शकों को अब आईपीएल और फ़िल्मों के बीच का अंतर समझ आ गया है और दोनो ही माध्यमों के लिए दर्शक बचे हुए हैं.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status