णवत्ता के लिए कलेक्टर कार्यालय सहित
3 एसडीएम कार्यालय, 6 तहसील,02 जनपद च्और
ब्यावरा। जिले को गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली अपनाने के लिए एक साथ 32 आईएसओ प्रमाण पत्र मिलेंगे । इनमें जिला कार्यालय सहित 3 अनुविभागीय कार्यालय राजस्व, 06 तहसील कार्यालय, 02 जनपद कार्यालय एव तीन जनपदों की 20 ग्राम पंचायतें शामिल हैं । इस हेतु जिला विगत छःमाह से सतत प्रयासरत रहा है । इसके लिए कार्यालयीन व्यवस्थाओं, रिकार्डो का व्यवस्थित संधारण एवं रख-रखाव, स्वच्छता एवं सुन्दरता तथा पार्किग व्यवस्था के मद्येनजर किए अथक आवश्यक सुधार शामिल हैं ।
च्इस आशय की जानकारी में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने बताया कि गतदिनों जिले के विभिन्न कार्यालयों के आईएसओ प्रमाणीकरण के लिए आई आडिट टीम द्वारा गुणवत्ता के मद्येनजर आडिट कर जिले के जिला कलेक्टर कार्यालय संयुक्त भवन सहित विभिन्न कार्यालयों को 32 आईएसओ प्रमाण पत्र दिए जाने की जानकारी दी गई है । इनमें संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व खिलचीपुर, ब्यावरा और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व नरसिंहगढ, तहसील कार्यालय जीरापुर, खिलचीपुर, ब्यावरा, पचोर, सारंगपुर तथा तहसील कार्यालय नरसिंहगढ और जनपद पंचायत कार्यालय खिलचीपुर एवं जीरापुर शामिल हैं ।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नरसिंहगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर, पलासी, पिपल्याबाघ,बेरसिया,बिहार, बडोदिया तालाब,बढबेली एवं ग्राम गेहूखेडी, जनपद जीरापुर की ग्राम पंचायत पडाली,बेलाहेडा,मोहन,बढगांव,ब्राम्हनगांव, गोघटपुर तथा ग्राम पंचायत सादलपुर, जनपंचायत खिलचीपुर की ग्राम पंचायत खजुरीगोकुल, गूगाहेडा, भोजपुर तथा पपडेल और जनपद पंचायत ब्यावरा की ग्राम पंचायत कार्यालय शाहपुर को भी गुणवत्ता के मापदण्डों को पूरा करने के कारण आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है । कलेक्टर श्री पिथोडे द्वारा आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयास एवं परिश्रम के लिए सभी सर्वसंबंधितों को बधाईयां और शुभकामनाएं दी है और कहा है कि गुणवत्ता के लिए प्राप्त आईएसओ प्रमाण पत्र हमेशा उनके पास रहे इसकी जिम्मवारी भी उनकी है ।
जनसुनवाई मे आए 190आवेदक टेली जनसुनवाई में 14 ने
बताई समस्याएं
राजगढ। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 190 आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन के समक्ष प्रस्तुत किए गए। उन्होंने आवेदकों से चर्चा की तथा समस्याएं जानी और उनका निराकरण मौके पर ही कर दिया। जनसुनवाई के पूर्व टेलीजनसुनवाई में 14 टेलीफोनकर्ता द्वारा मोबाईल नंबर 7247555211 पर अपनी-अपनी समस्याएं बताई गई और उसका निराकरण कराया गया। जनसुनवाई के अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
आवेदकों एवं टेलीफोनकर्ताओं में आर्थिक सहायता, उपचार हेतु सहायता, पारिवारिक विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, निःशक्तजन पेंशन, राशन नहीं मिलने, बीमारी सहायता एवं प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने तथा खपत से अधिक विद्युत के देयक विद्युत विभाग द्वारा दिये जाने आदि से सबंधित आवेदन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment