नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक पार्टियों द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा था जिसपर चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने इस मामले को सिरे से खारिज करते हुए इसे आधारहीन बताया है। आयोग के अनुसार ऐसे कई तकनीक है और प्रशासनिक इंतजाम है जिससे ईवीएम में छेड़छाड़ करना मुमकिन ही नहीं है। हालांकि आयोग ने यह भी कहा कि अगर किसी पुख्ता सबूत के साथ आरोप लगाये जाएं तो वह प्रशासनिक गतिविधियों पर गंभीरता से जांच करेगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि उन्हें किसी राजनीतिक पार्टियों या प्रत्याशियों की तरफ से शिकायत और सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी इसे साबित नहीं कर सका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।
गौरतलब हो कि यूपी में बीजेपी भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी वहीं बीएसपी को इस चुनाव में तगड़ा छटका लगा और यहां वह मात्र 19 सीट ही जीत सकी। उन्होंने बीजेपी को इस जीत को कहा यह गले से नहीं उतर रही है और उन्होंने ईवीएम में खराबी करने के आरोप लगाते हुए बैलेट पेपर पर वोटिंग कराने की मांग की थी।
No comments:
Post a Comment