नई दिल्ली। महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाते हुए आपने रुपा गागुंली को कई बार देखा होगा लेकिन आज रील लाइफ द्रोपदी का रियल लाइफ अंदाज जिस जिसने भी राज्यसभा में देखा वो दंग ही रह गया। दरअसल कांग्रेस की सांसद रजनी पाटिल ने विमला आवास कांड में बच्चों की तस्करी के मामले जिक्र किए जाने पर रुपा गांगुली का गुस्सा सदन में फूट पड़ा जिसने काफी आक्रामक रुप ले लिया।
पहले उन्होंने अपनी सीट पर खड़े होकर आरोप लगाया कि रजनी ने प्रत्यक्ष तौर पर विमला आवास कांड में उनका नाम लिया है। जिसके बाद रुपा ने राज्यसभा स्पीकर से बोलने का समय मांगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो उन्हें बोलने का मौका नहीं देगें तो वो उनकी सीट के पास आकर बोलेंगी। कुछ देर बाद रुपा के पक्ष में भाजपा सांसद भी आ गए। इसी दौरान रजनी पाटिल के बयान का विरोध करते हुए भाजपा सांसद रुपा गांगुली स्पीकर के वेल के पास पहुंच गई।
रुपा गांगुली ने अपनी जगह पर खड़ी होकर सभापति और सभी सम्मानित सांसदों से कहा कि मैं चाहूंगी कि वो निजी आरोप ना लगाएं। वो बोल ही रही थी कि स्पीकर ने बीच में ही उन्हें रोकते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस सांसद ने उनका नाम लिया है। इस पर रुपा ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले पर प्रत्यक्ष तौर पर मेरा नाम नहीं लिया है। जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम पूरे रिकॉर्ड को चेक करवाएंगे अगर सांसद ने नाम किसी भी रुप में लिया होगा तो उसे हटवा देंगे।
No comments:
Post a Comment