नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद मायावती,केजरीवाल,अखिलेश और ममता बनर्जी ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे।
मायावती ने साफ साफ कहा था की चुनावों के दौरान ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ की गई थी जिसके चलते यूपी में बीजेपी को बहुमत मिला है।
इस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम मशीनों की छेड़छाड़ से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई। सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी करते हुए चार हफ्तों में जवाब मांगा है।
यूपी चुनाव नतीजों के बाद बसपा प्रमुख मायावती और पंजाब चुनाव के नतीजों के बाद आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया था।
दोनों का आरोप है कि मशीनों से छेड़छाड़ कर उनके वोट भाजपा ने ले लिए हैं। इसी से जुड़ी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है।
हालांकि इन दोनों ही नेताओं के आरोपों को चुनाव आयोग नकार चुका है। आयोग ने कड़े शब्दों में कहा है कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आरोप बेबुनियाद और बेतुके हैं।
No comments:
Post a Comment