रवींद्र गायकवाड़ से उड़ान प्रतिबंध हटाने के लिए सरकार नियम में करेगी बदलाव- सूत्र - JBP AWAAZ

Breaking

Monday 27 March 2017

रवींद्र गायकवाड़ से उड़ान प्रतिबंध हटाने के लिए सरकार नियम में करेगी बदलाव- सूत्र

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर से जल्‍द ही हवाई उड़ान का प्रतिबंध हट सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मामले का समाधार सरकार कर रही है। सूत्र के हवाले से खबर है कि सरकार इसके लिए नियमों में कुछ बदलाव करेगी। जिसके बाद गायकवाड़ फिर से हवाई सफर कर सकेंगे। इससे पहले आज संसद में शिवसेना सांसद आनंदराव अडसुल ने इस मुद्दे को उठाया। वहीं शिवसेना के सांसद इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की।
उन्होंन कहा कि रविद्र गायकवाड़ ने गलत किया है और इसकी शिकायत एयर इंडिया ने पुलिस को की लेकिन सभी एयरलाइंस का उनको बैन करना यह गलत है। उन्होंने लोकसभा में रविंद्र गयाकवाड़ पर लेग बैन को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा ने भी शराब पीकर दुर्व्यवहार किया लेकिन उनपर किसी तरह का बैन नहीं लगाया गया।
शिवसेना के 6 सांसद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की। इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी मौजूद थे। वहीं मुलाकात खत्म होने के बाद सुमित्रा महाजन ने कहा कि किसकी गलती हुई, क्या हुआ वह अलग बात है। सांसद को सदन में आना होता है, हर बार ट्रेन से नहीं आ सकते उन्हें कभी प्लेन से भी आना होता है। उन्होंने कहा बातचीत से इसका हल निकलेगा।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status