पद्म पुरस्कार : सरकार ने ठुकराए धोनी, अर्नब गोस्वामी और राम रहीम के नाम - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 27 March 2017

पद्म पुरस्कार : सरकार ने ठुकराए धोनी, अर्नब गोस्वामी और राम रहीम के नाम

नई दिल्ली : सरकार ने इस साल क्रिकेटर एमएस धोनी, धर्म गुरु गरमीत राम रहीम सिंह, तबला बादक जाकिर हुसैन सहित देश की तमाम नामचीन हस्तियों को देश का प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म अवार्ड देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गयी.
रिपोर्ट के मुताबिक देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित होने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के नेता शरद पवार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का नाम नामांकन की प्रारंभिक सूची में नहीं था.
'इंडियन एक्सप्रेस' ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि दोनों नेताओं को सरकार के विशेषाधिकार क्षेत्र में आने वाली 'पब्लिक अफेयर्स' श्रेणी के तहत यह सम्मान दिया गया.
सरकार ने नाम खारिज करने की वजह नहीं बतायी
रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों की उन मशहूर हस्तियों का नाम जिन्हें सम्मान देने से इंकार किया गया उनमें बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद बैजयंत पांडा, संगीतकार अनु मलिक, पत्रकार अर्नब गोस्वामी शामिल हैं. गृह मंत्रालय ने इन नामों को खारिज करने के लिए कोई वजह नहीं बतायी है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस साल सात पद्म विभूषण, सात पद्म विभूषण और 75 पद्म श्री अवार्डों सहित 89 नामों को मंजूरी दी. रिपोर्ट के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए सर्वाधिक नामांकन मिले. जबकि साल 1986 में विमान अपहरण के दौरान मारी गयी एयरहोस्टेस नीरजा भनोट का नामांकन चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरन खेर ने किया था.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status