16 मार्च से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 17 January 2017

16 मार्च से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

 
लखनऊ : 
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरु होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी. हांलाकि, परीक्षा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने की वजह से बोर्ड परीक्षा इस बार देर से शुरु हो रही है. हर साल परीक्षाएं फरवरी और मार्च में होती हैं लेकिन इस बार मार्च के बीच से शुरु होकर अप्रैल तक चलेंगी.
 
10वीं क्लास की परीक्षा 15 दिन तक चलेगी जबकि 12वीं की परीक्षा 25 दिन तक चलेंगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन अमरनाथ वर्मा ने बताया है कि परीक्षा की टाइमिंग की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
इस बार लगभग 26.24 लाख छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठेंगे जबकि हाईस्कूल की परीक्षा 34.4 लाख छात्र देंगे. पिछले साल की तुलना में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 63,882 कम हुई है.
 
इस बार की परीक्षाओं में नकल को रोकने के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं. पिछली बार की परीक्षाओं में बहुत नकल हुई थी. इसे देखते हुए 31 जिलों को नकल की दृष्टि से अति संवेदनशील घोषित किया गया है. ये जिले हैं संभल, हरदोई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, गोंडा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आजमगढ़, सुल्तानपुर, भदोही,

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status