इन 25 बहादुर बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 17 January 2017

इन 25 बहादुर बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

नई दिल्ली : देश में हर साल 26 जनवरी के मौके पर कुछ बच्चों को उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, इस बार भी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बच्चों का चयन कर लिया गया है. इस बार कुल 25 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
 
इन सभी 25 बच्चों में से 4 ऐसे बच्चे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. इन 25 बच्चों में से 13 लड़के  और 12 लड़कियों का नाम शामिल है.
 
इन बच्चों में से 1 अरुणाचल प्रदेश, 2 पश्चिम बंगाल, 1 उत्तराखंड, 2 मिजोरम, 2 छत्तीसगढ़, 1 राजस्थान, 1 ओडिशा, 1 कर्नाटक, 1 नागालैंड, 1 हिमाचल प्रदेश, 1 असम, 1 मणिपुर, 4 केरल, 1 उत्तर प्रदेश, 3 दिल्ली, 1 महाराष्ट्र और 1 जम्मू-कश्मीर के बच्चे हैं.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status