जायरा के बारे में वो बातें, जो आप नहीं जानते - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 17 January 2017

जायरा के बारे में वो बातें, जो आप नहीं जानते

आमिर खान की हालिया कामयाब फिल्म 'दंगल' में एक्टिंग की वजह से चर्चा में आईं जायरा वसीम जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया पर मुश्किल में फंस गईं। जायरा को ट्रोल किया गया और कहा गया कि उन्हें महबूबा के बजाय पेलेट गन से जख्मी लोगों से मुलाकात करनी चाहिए।
16 साल की जायरा सोशल मीडिया पर अपशब्दों से इतना परेशान हुईं कि उन्होंने अपना माफीनामा पोस्ट किया। जिसके बाद उनके पक्ष में कई जानीं-मानीं हस्तियाँ खुलकर आईं। जायरा ने बाद में माफीनामा हटा दिया और एक नई पोस्ट में अपनी सफाई दी। 
अपनी पहली फिल्म से सुर्खियों में आईं जायरा के बारे में लोग ज्यादा जानते नहीं हैं और फिल्म में उनकी हरियाणवी सुनकर इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है कि वो कश्मीरी हैं। साल 2000 में श्रीनगर के हवल इलाके में पैदा हुईं जायरा का फिल्मों में आना महज एक इत्तफाक है। दंगल रिलीज होने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, ''मुझे एक्टिंग का बिलकुल कोई शौक नहीं था

और ना कभी सोचा था कि मैं फिल्मों में काम करूंगी। ये सब बस किस्मत की वजह से हुआ।'' जायरा ने श्रीनगर के मिशनरी स्कूल सेंट पॉल सोनवर से हाल में दसवीं क्लास पास की है। उनके पिता बैंक में काम करते हैं, जबकि मां टीचर हैं। भले एक फिल्म ने जायरा का रास्ता और मंजिल, दोनों बदल दी हो, लेकिन ये इतना आसान नहीं था।
उनकी दिलचस्पी फिल्मों में नहीं थी और उनका परिवार भी ये नहीं चाहता था कि वो बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई की राह पकड़ें। लेकिन अंत में जायरा के परिवार ने उन्हें फिल्मों में काम करने की इजाजत दी और नतीजा सामने है। इसमें जायरा की एक रिश्तेदार ने अहम किरदार अदा किया। इन्हीं रिश्तेदार ने जायरा के माता-पिता को समझाया

कि उन्हें एक बार अपने ख्वाबों को पूरा करने का मौका दिया जाना चाहिए और आखिरकार वे मान गए। हालांकि, फिल्म की कामयाबी के बाद भी उनके पांव जमीन पर टिके हैं और जायरा का कहना है कि वे किसी की प्रेरणा नहीं बनना चाहती।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, ''फिल्म के बाद बहुत लोग मेरे पास आए और कहा कि मुझ में उन्हें रोल मॉडल दिखता है। लेकिन मेरा कहना है कि वो ये ना सोचे कि मैंने एक्टिंग की, तो वो भी करें। उनमें ज्यादा संभावनाएं हो सकती हैं। वे मुझे कोई प्रेरणा ना बनाएं।'' जायरा, आमिर खान की एक और फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी काम कर रही हैं

और आमिर ने फिल्म के बाद उनकी काफी तारीफ की थी। आमिर ने कहा था, ''शूटिंग से पहले जायरा कुछ कमजोर लग रही थीं और लगा था कि कैसे होगा। लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई, तो उनकी एक्टिंग गजब की थी।''

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status