घरेलू उपाय करे मुंहासों को आसानी से छूमंतर - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday 28 March 2017

घरेलू उपाय करे मुंहासों को आसानी से छूमंतर

चमकती दमकती स्किन पाने की हसरत भला किसे नहीं होती। लेकिन बदलते मौसम के कारण स्किन की चमक फीकी पडने लगती है। ऐसे में आप अगर थोडी देखभाल के जरिए अपनी स्किन की खोई हुई खूबसूरती वापस पा सकती हैं। दमकती त्वचा पाने के आसान और उपाय आपके घर में ही मौजूद हैं। कैसे तो आइये जानते हैं-
त्वचा को धूल, गंदगी और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन दही है। 5 चम्मच दही में 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच चोकर मिलाकर चेहरे पर लगाने से धूप का दुष्प्रभाव चेहरे से हट जाएगा। साथ ही, ब्लैकहैड्स और वाइटहैड्स भी हट जाएंगे।
यदि आपकी त्वचा रूखी है तो आप आधा कप दही में एक छोटा चम्मच जैतून का तेल तथा एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाकर गुनगने पानी से चेहरा धोने से त्वचा का रूखापन समाप्त होता है। 
गर्दन के पीछे का कालापन हटाने के लिए दही से मालिश करें, इससे कालापन दूर होगा और स्किन भी सॉफ्ट हो जाएगी।
मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए चेहरे पर दही का लेप लगाएं और सूखने पर धो लें। कुछ दिन तक लगातार ऐसा करने से मुंहासे दूर हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status