गिरिराज ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा ‘अगर हिन्दू एक हो जाए तो…’ - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday 26 March 2017

गिरिराज ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा ‘अगर हिन्दू एक हो जाए तो…’

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के एक सियासी बयान ने फिर से भूचाल मचा दिया है। दरअसल गिरिराज ने कहा है कि जिस दिन भारत में हिंदू एक हो जाएंगे, उसी दिन देश से सांप्रदायिकता खत्म हो जाएगी। उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है।
पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि देश में जहां भी हिंदू बहुसंख्यक और मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं, वहां चाचा, भैया, दीदी, चाची जैसे शब्दों का उपयोग होता है और इससे समाजिक एकता और सामंजस्य बना रहता है, शांति बनी रहती है। लेकिन जहां मु‍स्लिम बहुसंख्यक हो जाते हैं और हिंदू अल्पसंख्यक वहां समाजिक समरसता समाप्त होने लगती है और अपराध बढ़ जाते हैं।
उन्होंने संप्रदायिकता को देश के लिये सबसे बड़ा खतरा बताया और कहा कि तुष्टिकरण करने वाले लोग ही इसे पूरे देश में फैला रहे हैं। गिरिराज ने अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों की परिभाषा तय करने की भी बात कही। गिरिराज ने इससे पहले भी मुसलमानों से अल्पसंख्यक का दर्जा दिये जाने की समीक्षा करने की बात कही थी।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status