कपिल से लड़ाई के बाद 'कॉमेडी क्लीनिक' खोलेंगे डॉ मशहूर गुलाटी - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 26 March 2017

कपिल से लड़ाई के बाद 'कॉमेडी क्लीनिक' खोलेंगे डॉ मशहूर गुलाटी

नई दिल्ली: कॉमेडिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई अबतक नहीं सुलझ पाई है. हालांकि कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर सा मांफी भी मांग ली है लेकिन मामला अब भी शांत होता नजर नहीं आ रहा है.
इस बीच खबर है कि सुनील ग्रोवर 1 अप्रैल को नई दिल्ली में लाइव शो परफॉर्म करेंगे. इस शो में उनके साथ किकू शारदा भी परफॉर्म करेंगे. 
 
सुनील ग्रोवर ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस इवेंट की जानकारी दी है. उन्होंने फेसबुक पर इस इवेंट की पूरी  जानकारी दी है. शो का नाम 'द कपिल शर्मा शो' नहीं बल्कि डॉक्टर मशहूर गुलाटीज कॉमेडी क्लीनिक है. यह प्रोग्राम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा. 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status