नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होते ही वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा ने कांग्रेस के खिलाफ अपने दिल की भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कांग्रेस को बड़े परिवर्तन की आवश्यकता है। पार्टी को फिर से नीचे से ऊपर तक खड़ा करने की जरूरत है लेकिन इस बात के बारे में आलाकमान ध्यान ही नहीं दे रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज इस स्थिती में पहुंच गई है कि उसे बड़ा बदलाव करना आवश्यक हो गया है लेकिन पार्टी के आलाकमान इसके लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा पार्टी के बड़े नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कोई संपर्क ही नहीं है।
बताया जाता है कि एसएम कृष्णा को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है लेकिन इस मामले में उन्होंने कहा है कि मुझे किसी पद का लालच नहीं है मैं पीएम मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से बहुत प्रभावित हूं और उनकी नोटबंदी के फैसले से भी मै बहुत खुश हूं। मैंने बीजेपी किसी पद को पाने के लिए नहीं ज्वाइंन किया है मुझे सिर्फ पार्टी से सम्मान चाहिए।
No comments:
Post a Comment