सेल्स टेक्स विभाग की कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित
रायसेन। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेल्स टेक्स विभाग की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आहरण एवं संविरण अधिकारियों को वैट कटौत्रा की जानकारी दी गई एवं कटौत्रा की राशि 31 मार्च तक कोषालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए। बैठक को सेल्स टेक्स अधिकारी निर्मल परिहाल ने संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश वैट अधिनियम 2002 की धारा 26 के अनुसार सभी सरकारी उपक्रमों में 5 हजार स्र्पए सेअधिक की खरीदी पर वैट कटोत्रा का प्रावधान है। 5 अप्रेल 2016 से केन्द्र व राज्य सरकार के सभी विभागए कोई भी प्राधिकरण, ग्राम, जनपदएवं जिला पंचायतए मान्यता प्राप्त कालेज के डीडीओ द्वारा 5 हजार रूपय से अधिक के भुगतान पूर्व वैट राशि का कटौत्रा काटना अनिवार्य है। कटौत्रा की राशि का निर्धारण अनिधियम के प्रावधान अनुसार किया जाएगा। साथ ही कटौत्रा की राशि 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से कोषालय में जमा कराई जाना है। इस संबंध में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वैट अधिनियम की जानकारी देने 20 मार्च को एक आवश्यक बैठक
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सभी शासकीय विभागों के0 आहरण एवं संवितरण अधिकारी उपस्थित रहे।
मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने बैठक संम्पन
नर्मदा यात्रा में करेंगे सहयोग
रायसेन। मप्र राज्य कर्मचारी संघ की बैठक में 28 मार्च को जिले में आने वाली नर्मदा सेवा यात्रा में सहयोग करने का निर्णय लिया गया, वहीं 10 अप्रैल को भोपाल में होने वाले शिक्षक संवर्ग के धरना आंदोलन में भी पहुंचने की रूप रेखा तैयार की गई।
संघ की यह बैठक बापू आश्रम में रखी गई थी। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा परामर्शदात्री समिति की बैठकें नहीं होने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। बैठक में हेमंत श्रीवास्तव,शिवराज सिंह दांगी,रमेश गौर,महेंद्र रघु,शिवनारायण साहू,अशोक पांडे,किशोर सिंह ठाकुर बरेली,बालमुकुंद शर्मा,नीता श्रीवास्तव,हरिप्रसाद सोनी,मनीष वर्मा,राजेंद्र रघुवंशी, नवल साहू सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment