अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाई थी लेकिन इस आदेश को कोर्ट से हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। इस मामले में हवाई की फेडरल कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस राष्ट्रपति के आदेश को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है।
जज डेरिक वाट्सन ने यह कहते हुए डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर रोक लगा दी है कि यह अमेरिकी संविधान के खिलाफ है। इस आदेश में मुस्लिम समुदायों के साथ भेदभाव किया गया है। इससे पहले कोर्ट ने इस आदेश पर सीमित रोक लगाई थी और अस्थायी तौर रद्द कर दिया था।
कोर्ट के आदेश के बाद इन 6 मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पर रोक हटा दी गई है यह अब तब तक जारी रहेगा जब तक की किसी ऊपरी अदालत के द्वारा राष्ट्रपति के आदेश को सही न ठहरा दें।
बता दें की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 27 जनवरी को सात मुस्लिम देशों पर अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद 6 मार्च को इराकी नागरिकों को राहत देते हुए बांकि छह देशों पर प्रतिबंध लागू रखने का आदेश दिया था। इन राज्यों में लीबीया, सीरिया, यमन, ईरान, सोमालिया और सूडान शामिल थे।
No comments:
Post a Comment