नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व में घोषित अपने उम्मीदवारों में से 14 को बदल दिया है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक पार्टी ने यह फैसला मौजूदा उम्मीदवारों के क्षेत्र में हो रहे विरोध के कारण लिया है। उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण निगम की 272 सीटों के लिए दिल्ली में 23 अप्रैल को मतदान होगा।
आप पार्टी ने गुरूवार को बदले हुए 14 उम्मीदवारों की पूरी सूची पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। पार्टी ने आदर्श नगर वार्ड से मीना वर्मा, लक्ष्मी पार्क से पप्पू चिलावल, दिल्ली गेट से रियाज चौधरी, हैदरपुर से सुरेंद्र सिंह, जामा मस्जिद से हमीदा बेगम, करमपुरा से गुंजन गोयल, विष्णु गार्डन से सुखपाल, ख्याला से सुनीता देवी, करावल नगर-ई से उद्धम सिंह, नंद नगरी से रमेश, श्रीनिवास पुरी से देवेंद्र तंवर, गोविंद पूरी से विजय, जैतपुर से श्रीचंद वोहरा और किंशन से मंजू अत्री को उम्मीदवार बनाया है।
आप पार्टी ने गुरूवार को बदले हुए 14 उम्मीदवारों की पूरी सूची पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। पार्टी ने आदर्श नगर वार्ड से मीना वर्मा, लक्ष्मी पार्क से पप्पू चिलावल, दिल्ली गेट से रियाज चौधरी, हैदरपुर से सुरेंद्र सिंह, जामा मस्जिद से हमीदा बेगम, करमपुरा से गुंजन गोयल, विष्णु गार्डन से सुखपाल, ख्याला से सुनीता देवी, करावल नगर-ई से उद्धम सिंह, नंद नगरी से रमेश, श्रीनिवास पुरी से देवेंद्र तंवर, गोविंद पूरी से विजय, जैतपुर से श्रीचंद वोहरा और किंशन से मंजू अत्री को उम्मीदवार बनाया है।
No comments:
Post a Comment