ऐसे निपटा सीएम योगी का पहला दिल्ली दौरा, आठ घंटे में की 10 मुलाकातें - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday 22 March 2017

ऐसे निपटा सीएम योगी का पहला दिल्ली दौरा, आठ घंटे में की 10 मुलाकातें

सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का पहला दिल्ली दौरा मंगलवार को हुआ. अपने पहले दौरे में यूपी सीएम ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित कई अहम हस्तियों से मुलाकात की जिसके बाद वो शाम तकरीबन सात बजे वापस लखनऊ लौट गए.
दिल्ली दौरे की शुरुआत 19 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड से हुई. ये मकान सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर आवंटित है. इस बंगले की रौनक देखते ही बनती थी.
योगी के दिल्ली सांसद आवास को फूलों से सजाया गया था. सुबह करीब 11 बजे योगी अपने इस बंगले पर आए तो ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत हुआ.
इसके बाद वो 11.30 संसद भवन के लिए निकले जहां उन्होंने करीब 90 मिनट बिताए. एक घंटे वो प्रधानमंत्री से मिले और 25 मिनट वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ.
करीब 1 घंटे की मुलाकात में पीएम मोदी ने उन्हें स्वच्छ और सख़्त प्रशासन की नसीहत दी.
सूत्र बताते हैं कि पीएम से मुलाकात इतनी लंबी इसलिए थी ताकि पीएम अपने यूपी विजन के बारे में विस्तार से नए सीएम को बता सकें.
1.10 बजे योगी आदित्यनाथ संसद भवन से निकले. 1.15 बजे योगी गृहमंत्री राजनाथ से मिले, फिर 1.35 पर राष्ट्रपति से मिले जिसके बाद 1.50 पर सुषमा स्वराज से मिले.
करीब 15 मिनट की मुलाकात के बाद 2.25 मिनट पर योगी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के यहां पहुंचे और करीब सवा घंटे उन्होंने मुलाकात की.
यहां उन्होंने अपने मंत्रिमंडल की सूची को अंतिम रूप दिया. 4.15 मिनट पर वो एक बार फिर संसद भवन पहुंचे और संसद में अपना बयान दिया.
यहां उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. योगी का कहना था कि मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज में अभूतपूर्व विकास हुआ है.
आखिर में योगी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दोबारा मुलाकात कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
अपनी पहली ही दिल्ली यात्रा में योगी ने सियासी और प्रशासनिक मकसद दोनों ही साध लिया, अपने इस फायरब्रैंड जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status