पटना हवाई अड्डा के लिए बिहार सरकार, एएआई के बीच जमीन की अदला-बदली को कैबिनेट की मंजूरी - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 24 January 2017

पटना हवाई अड्डा के लिए बिहार सरकार, एएआई के बीच जमीन की अदला-बदली को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली। पटना हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को जमीन की अदला-बदली की मंजूरी दे दी है। पटना हवाई अड्डा अपनी वर्तमान क्षमता से तीन गुना ज्यादा यातायात को संभालता है।
एक सरकारी विज्ञप्ति में मंगलवार को बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार की 11.35 एकड़ जमीन को एएआई को स्थानांतरित करने को मंजूरी दी गई और एएआई अनिसाबाद में इतना ही जमीन बिहार सरकार को देगा।
एएआई पटना हवाई अड्डे के विस्तार की योजना बना रहा है क्योंकि वर्तमान टर्मिनल भवन का निर्माण प्रति वर्ष पांच लाख यात्रियों की क्षमता को ध्यान में रखकर बनाया गया था जबकि प्रति वर्ष 15 लाख यात्री हवाई अड्डे का उपयोग कर रहे हैं।
पटना हवाई अड्डे पर प्रस्तावित जमीन का उपयोग विस्तार और नये टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए किया जाएगा और साथ ही इससे जुड़े अन्य ढांचागत निर्माण किए जाएंगे। इसने कहा कि राज्य सरकार भी सिद्धांत रूप में जमीन के स्थानांतरण के लिए सहमत हो गई है। प्रस्तावित नया टर्मिनल भवन प्रति वर्ष तीस लाख यात्रियों की क्षमता वहन कर सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status