पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गुरू एम. एस. गोलवलकर के सिद्धांतों पर चलते हुए आरक्षण को समाप्त करना चाहती है लेकिन उनकी पार्टी वंचितों के अधिकार के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करती रहेगी।
यादव ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर के 93वें जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संघ और भाजपा जैसी साम्प्रदायिक शक्तियां अपने गुरू गोलवलकर का एजेंडा लागू करने के लिये हर तिकड़म अपनाने में लगी है। वंचित वर्गो के अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी साम्प्रदायिक शक्तियों के इरादे को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को समाप्त करने की बात कही थी। बिहार की जनता ने विधानसभा के चुनाव में इसका करारा जवाब दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि संघ और भाजपा को खाली हाथ लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे लोगों को बेहतर ढंग से समझ रही है और किसी भी बहकावें में आने वाली नहीं है।
No comments:
Post a Comment