सुल्तानपुर. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार से चुनावी दौरा शुरू कर दिया है। सीएम अखिलेश का पहला दौरा सुल्तानपुर से शुरू हुआ। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश ने कहा समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश को अमेरिका बना देगी। समाजवादी सरकार का विकास कार्य कुछ ऐसा ही है। सीएम अखिलेश ने यह भी कहा कि अमेरिका की सरकार ने चौड़ी-चौड़ी सड़कें बनाई और सड़कों ने अमेरिका को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बना दिया। सीएम अखिलेश यादव ने सदर विधानसभा के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लपटा के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। सुल्तानपुर की इस सीट से अरुण कुमार सपा के प्रत्याशी हैं।
अखिलेश ने बताया अपना विकास कार्य
सीएम अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर की जनता से कहा कि पिछले 5 सालोंं में सपा सरकार ने सिर्फ विकास के कार्यों पर फोकस किया है। चौड़ी सड़कें, कन्या विद्या धन, समाजवादी पेंशन योजना और लेपटॉप जैसी योजनाओं से यूपी का विकास हुआ है। समाजवादी सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं। सीएम अखिलेश ने यह भी कहा कि 108 एंबुलेंस जैसी योजनाओं से गरीबों को बहुत फायदा मिला है।
घोषणा पत्र का भी किया जिक्र
सीएम अखिलेश ने सल्तानपुर की जनसभा में अपने चुनावी घोषणा पत्र का भी जिक्र किया। सीएम अखिलेश ने कहा कि अब गरीब महिलाओं को खाना बनाने में ज्यादा वक्त नहीं बिताना पड़ेगा। समाजवादी सरकार अगर सत्ता में आती है तो गरीब महिलाओं को प्रेश कुकर दिए जाएंगे। इससे उन्हें बहुत लाभ होगा और समय भी बचेगा। इसके साथ ही समाजवादी सरकार गरीबों को न्यूनतम 1 हजार रुपए समाजवादी पेंशन के तौर पर देगी। सीएम अखिलेश ने यह भी बताया कि अब यूपी के हर हाथ में स्मार्टफोन भी देने की योजना है।
अखिलेश ने बताया अपना विकास कार्य
सीएम अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर की जनता से कहा कि पिछले 5 सालोंं में सपा सरकार ने सिर्फ विकास के कार्यों पर फोकस किया है। चौड़ी सड़कें, कन्या विद्या धन, समाजवादी पेंशन योजना और लेपटॉप जैसी योजनाओं से यूपी का विकास हुआ है। समाजवादी सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं। सीएम अखिलेश ने यह भी कहा कि 108 एंबुलेंस जैसी योजनाओं से गरीबों को बहुत फायदा मिला है।
घोषणा पत्र का भी किया जिक्र
सीएम अखिलेश ने सल्तानपुर की जनसभा में अपने चुनावी घोषणा पत्र का भी जिक्र किया। सीएम अखिलेश ने कहा कि अब गरीब महिलाओं को खाना बनाने में ज्यादा वक्त नहीं बिताना पड़ेगा। समाजवादी सरकार अगर सत्ता में आती है तो गरीब महिलाओं को प्रेश कुकर दिए जाएंगे। इससे उन्हें बहुत लाभ होगा और समय भी बचेगा। इसके साथ ही समाजवादी सरकार गरीबों को न्यूनतम 1 हजार रुपए समाजवादी पेंशन के तौर पर देगी। सीएम अखिलेश ने यह भी बताया कि अब यूपी के हर हाथ में स्मार्टफोन भी देने की योजना है।
No comments:
Post a Comment