समाजवादी पार्टी का अखिलेश युग शुरू, ये हैं आने वाली चुनौतियां - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 17 January 2017

समाजवादी पार्टी का अखिलेश युग शुरू, ये हैं आने वाली चुनौतियां

लखनऊ
समाजवादी पार्टी का अखिलेश युग शुरू हो गया है। साइकल भी उनकी और पार्टी भी। अब न शिवपाल का दखल, न अमर सिंह की टेंशन। पार्टी के सभी बड़े नेता या तो मैदान से बाहर हैं या अखिलेश के पीछे खड़े हैं। समाजवादी पार्टी में अब एक नेता, एक निशान। पांच साल तक लाचार सीएम होने के विपक्ष के ताने झेलने वाले अखिलेश यादव का यह अभ्युदय ऐतिहासिक है।

'गुंडागर्दी' छवि से मुक्ति?
4 अक्टूबर 1992 को जब मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी बनाई थी। तब मुलायम की छवि गांव और किसानों की बात कहने वाले एक यादव नेता की थी। चौधरी चरण सिंह की छाप उन पर साफ नजर आती थी। बाद में बाबरी मस्जिद प्रकरण के बाद उनका दायरा मुसलमानों में खूब बढ़ा। एसपी की राजनीति किसानों और मुसलमानों पर ही केंद्रित रही। मुलायम ने खांटी नेता की छवि बरकरार रखी और राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद सभी का सहारा लिया। अपराधियों को साथ लेने में भी उन्हें कभी गुरेज नहीं रहा। अपनी इसी राजनीति के दम पर मुलायम तीन बार सीएम बने लेकिन अब अखिलेश और एसपी को इन सभी पुरानी छवियों से मुक्त मिल गई है।
युवा पर नजर
साल 2011 में मुलायम ने अखिलेश यादव को आगे बढ़ाया। और इसी के साथ एसपी को आधुनिक लुक देने की शुरुआत हुई। बदलाव के इस दौर में मुलायम और अखिलेश के बीच जेनरेशन गैप भी देखने को मिला। इन पांच सालों में समाजवादी पार्टी के परंपरागत ग्रामीण चेहरे को अखिलेश आधुनिक लुक देने में कामयाब रहे। पार्टी को युवाओं से जोड़ने की कोशिश में भी वह काफी हद तक कामयाब रहे हैं। इस चुनाव में 54 फीसदी वोटर 18 से 39 साल तक के हैं। अखिलेश की नजर इन पर है। बतौर सीएम भी उन्होंने मेट्रो और एक्सप्रेस-वे जैसे प्रॉजेक्ट शुरू कर अपनी छवि को विकासवादी बनाने का प्रयास किया है।

बेटे से हार जीत है?
कहा जाता है कि पिता यदि पुत्र से हार भी जाए तो भी जीत उसी की मानी जाती है। पुत्र की जीत में ही उसे सुख मिलता है। हो सकता है देर सबेर ये बात हम मुलायम सिंह के संदर्भ में भी देखें। संभव है कि अखिलेश को 'नेताजी' के रूप में देख मुलायम को अपना अक्स नजर आए जो कि स्वाभाविक भी है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status