अमेरिका ने इस साल के अंत तक भारत के साथ नाभिकीय संयंत्र का करार हो जाने की उम्मीद जताई है। अमेरिका के दक्षिण एवं केंद्रीय एशिया मंत्रालय की सहायक मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने कहा कि असैन्य परमाणु समझौते में व्यावसायिक पहलु तथा वित्तीय व्यवस्था के बारे में बातचीत होनी शेष है और यह सही दिशा में जा रहा है।
बिस्वाल ने कहा कि जब बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार मिले थे तब 2017 में व्यावसायिक और वित्तीय करार की घोषणा हो जाने की उम्मीद जताई गई थी। मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्ष इस मामले में काम करना जारी रखेंगे।
इस मामले में सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात वेस्टिंगहाउस और उसके व्यावासायिक सहयोगियों के लिए ऐसे पैकेज तक पहुंच पाना है जो इन दोनों के लिए और भारत सरकार के लिए संतोषजनक हो। जैसे ही पैकेज पर सहमति बन जाएगी, वित्तीय शर्तों पर बातचीत शुरू की जा सकेगी। हम इन दोनों पहलुओं पर आगे बढ़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि दोनों नेताओं द्वारा तय समयसीमा तक हम इसे पूरा कर लेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल व्हाइट हाउस में मोदी और ओबामा ने बैठक के बाद वेस्टिंगहाउस द्वारा भारत में छह परमाणु रिएक्टरों के निर्माण का कार्य शुरू करने की घोषणा का सवागत किया था। उन्होंने भारतीय नाभिकीय ऊर्जा निगम की उस घोषणा का भी स्वागत किया था जिसमें डिजायन का काम जल्द ही शुरू करने और जून 2017 तक अनुबंध की शर्तें तैयार कर लेन की बात की गई थी।
No comments:
Post a Comment