रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व नवगठित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी आज नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहां से वह विधानसभा चुनावों में प्रचार करने उत्तर प्रदेश व पंजाब जाएंगे। जोगी का 7 दिनों का ये मिशन यूपी-पंजाब इलेक्शन कैंपेनिंग के मद्देनजर माना जा रहा है।
दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में अजीत जोगी ने साफ कहा कि यूपी-पंजाब चुनाव में उनकी पार्टी के बैनर से तो उम्मीदवार नहीं उतरेंगे, लेकिन कुछ वैसे अंतुष्ट जो कांग्रेस छोड़कर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनके पक्ष में वे प्रचार भी करेंगे और उनका समर्थन भी करेंगे। जोगी के आंकड़ों की मानें तो ऐसे असंतुष्ट प्रत्याशियों की संख्या 50 होगी, जिनके लिए जोगी प्रचार करेंगे।
जोगी के मुताबिक न्यौता तो उन्हें गोवा में प्रचार करने के लिए मिला है, लेकिन वे गोवा नहीं जाएंगे। बल्कि यूपी-पंजाब में जितना ज्यादा से ज्यादा लोगों को समर्थन दे सकेंगे, देंगे। दिल्ली दौरे के दौरान अजीत जोगी अपने कुछ पुरानी कांग्रेसी नेताओं से भी अनौपचारिक मुलाकात करेंगे। जोगी ने कहा कि विदर्भ में निकाय चुनाव में उनके नाम पर समर्थन से चुनाव लड़ा गया था,जिसमें काफी बेहतर नतीजे आये।
No comments:
Post a Comment