नई दिल्ली। BCCI पर नकेल कसने के बाद सुप्रीम कोर्ट दूसरे स्पोर्ट्स पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को दूसरे स्पोर्ट्स में क्यों नहीं लागू किया जाए। दरअसल अर्जुन पुरस्कार के सम्मानित खिलाड़ियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हर स्पोर्ट्स को लेकर शिकायत की थी। उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह पूछा।
24 जनवरी को BCCI के खाली पद भरे जाएंगे
BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को हटाने के बाद BCCI में अहम पद खाली है। BCCI के खाली सीटों पर नए पदाधिकारियों की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। बता दें 2 जनवरी को लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को उनके पद से हटा दिया था तब से दोनों पद खाली है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा था कि BCCI को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करना होगा।
No comments:
Post a Comment