"फेसबुक की वजह से करियर बर्बाद हो रहा है, मार्क जुकरबर्ग पर कार्रवाई करें" - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 18 January 2017

"फेसबुक की वजह से करियर बर्बाद हो रहा है, मार्क जुकरबर्ग पर कार्रवाई करें"

फेसबुक के लत से पूरी दुनिया परेशान है. कई बार लोग फेसबुक छोड़ने का मन बना लेते है. लेकिन, बाद में फिर वापस इस सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ जाते है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है.
यहां एक युवक अपनी मां के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा और उसने प्रशासनिक अधिकारियों से फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई.
शिकायतकर्ता राजधानी के पीरगेट स्थित कुम्हारपुरा का निवासी दीपक साहू है. अपनी मां को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे दीपक का कहना है कि फेसबुक ने उसके ऊपर जादू कर दिया है, जिसकी वजह से हर वक्त वह इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर बिजी रहता है.
युवक की मानें तो इस वजह से जहां भी वह जॉब के लिए जाता है, एक या दो दिन में उसे काम छोड़ना पड़ता है.
डिप्टी कलेक्टर मुकुल गुप्ता को की गई शिकायत में दीपक ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को अपने करियर तबाह होने का जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर डाली.
डिप्टी कलेक्टर बोले, फेसबुक चलाना बंद करो
डिप्टी कलेक्टर मुकुल गुप्ता ने दीपक की शिकायत सुनने के बाद उसे समझाया कि वह फेसबुक चलाना बंद कर दे. दीपक पर इस सलाह का कोई असर नहीं हुआ और वह मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ कार्रवाई के लिए अड़ा रहा, तो डिप्टी कलेक्टर ने उसकी शिकायत को खारिज कर दिया.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status