छत्तीसगढ़: बीजापुर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 23 January 2017

छत्तीसगढ़: बीजापुर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेदरे पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पदमेटटा गांव के जंगल में पुलिस दल ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।
अधिकारियों ने बताया कि बेदरे थाना क्षेत्र में रविवार शाम सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब पदमेटटा गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के हमले के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां दो नक्सलियों का शव, एक 303 रायफल, एक 315 बोर रायफल और एक भरमार बंदूक बरामद किया गया।
 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल नक्सलियों के शवों को लेकर घटनास्थल से निकल गया है। उनकी वापसी के बाद ही इस संबंध पूरी जानकारी मिल सकेगी। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status