इस अमेरिकी नागरिक के पास से मिले चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 29,288 वीडियो और तस्वीरें - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 18 January 2017

इस अमेरिकी नागरिक के पास से मिले चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 29,288 वीडियो और तस्वीरें

हैदराबाद में पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अश्लील साहित्य और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो अपलोड करने वाले एक 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के लीगल सेल में काम करता है।
आरोपी अमेरिका का नागरिक बताया जा रहा है। उसकी पहचान जेम्स किर्क जोन्स के रूप में हुई है। वह हैदराबाद शहर के मधापुर क्षेत्र में रह रहा था। उसे तेलंगाना सीआईडी ​​की साइबर अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। वह लगातार सोशल मीडिया में बच्चे की अश्लील वीडियो अपलोड करता था।
जेम्स किर्क मधापुर में ही एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी के कानूनी विभाग में काम करता है। दरअसल, इंटरपोल ने सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान उसका पता लगाया और उसकी जानकारी भारत में सीबीआई को दी। जांच के दौरान उसकी मौजूदगी हैदराबाद में पाई गई। तब आईपी एड्रैस के सहारे साइबर सेल की टीम ने जेम्स किर्क को ढूंढ निकाला।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status