हैदराबाद में पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अश्लील साहित्य और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो अपलोड करने वाले एक 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के लीगल सेल में काम करता है।
आरोपी अमेरिका का नागरिक बताया जा रहा है। उसकी पहचान जेम्स किर्क जोन्स के रूप में हुई है। वह हैदराबाद शहर के मधापुर क्षेत्र में रह रहा था। उसे तेलंगाना सीआईडी की साइबर अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। वह लगातार सोशल मीडिया में बच्चे की अश्लील वीडियो अपलोड करता था।
जेम्स किर्क मधापुर में ही एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी के कानूनी विभाग में काम करता है। दरअसल, इंटरपोल ने सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान उसका पता लगाया और उसकी जानकारी भारत में सीबीआई को दी। जांच के दौरान उसकी मौजूदगी हैदराबाद में पाई गई। तब आईपी एड्रैस के सहारे साइबर सेल की टीम ने जेम्स किर्क को ढूंढ निकाला।
No comments:
Post a Comment