सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादल के खिलाफ लंबी से भरा पर्चा - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 18 January 2017

सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादल के खिलाफ लंबी से भरा पर्चा

चंडीगढ़: बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. पर्चा दाखिल करने के बाद सिद्धू ने बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में एक ही परिवार का राज रहा है जिसने यहां के लोगों को लूटा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लंबी सीट से आज अपना पर्चा भरा. कैप्टन ने इस सीट पर बादल को चुनौती देने के लिए पर्चा भरा है. कैप्टन ने इसके अलावा कल पटियाला सीट से भी पर्चा भरा था.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान ट्रैक्टर पर सवार होकर अपना पर्चा भरने पहुंचे थे, मान ने फजिल्का के जलालाबाद से अपना पर्चा भरा. मान ने कहा कि वो सच की लड़ाई लड़ रहे हैं और फैसला जनता को करना है.
पंजाब में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर पूर्व सीट से और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने लांबी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इन दोनों के अलावा आप नेता भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया.
कांग्रेस के दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह लांबी विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को चुनौती दे रहे हैं. लांबी से दिल्ली के पूर्व विधायक और आप के नेता जनरैल सिंह भी मैदान में हैं.
अमरिंदर सिंह ने कल अपनी परंपरागत पटियाला शहर सीट से नामांकन दाखिल किया था. हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले सिद्धू के नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर और अन्य कांग्रेसी नेता साथ थे. पूर्व सांसद, सिद्धू के खिलाफ अमृतसर भाजपा जिला प्रमुख राजेश कुमार हनी चुनाव लड़ रहे हैं.
संगरूर से सांसद भगवंत मान शिअद अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद से मैदान में हैं.
कांग्रेस ने अपने युवा तुर्क और दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते सांसद रणवीत बिट्टू को जलालाबाद से मैदान में उतारा है. पंजाब के लांबी और जलालाबाद विधानसभा सीट पर जबर्दस्त मुकाबला होने के आसार हैं. पंजाब में सभी 117 सीटों पर 4 फरवरी को वोट पड़ने हैं.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status