भारतीय टीवी जगत की 'कामेडी क्वीन' लल्ली उर्फ भारती सिंह को मिल गया है उनके सपनों का राजकुमार।एक स्टैंडअप कॉमेडियन से सफलताओं की बुलंदियां छूने वाली भारती को लेकर एकाएक यह खबर आई है कि उन्होंने पिछले दिनों गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। वह अपने मंगेतर के साथ पिछले दो सालों से डेटिंग कर रही थीं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन है वो शख्स जिन्हें अपना जीवनसाथी चुना है इस कॉमेडी क्वीन ने...तो बता दें कि ये कौई ओर नहीं ये हैं हर्ष लिम्बाचिया।
जानिए आखिर कौन है हर्ष
आपको बता दे कि भारती के जीवनसाथी का भी कॉमेडी से ही नाता है। असल में हर्ष कॉमेडी नाइट्स बचाओं के स्क्रिप्ट राइटर है। वह भारती के लिए और भारती के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं। खबरें हैं कि दोनों काम के दौरान ही एक दूसरे के नजदीक आए थे और उन्होंने अपनी दोस्ती को नया आयाम दिया है।
भारती से सात साल छोटे हैं हर्ष
वो कहते हैं ना कि प्यार अंधा होता है...बस यही जुमला फिट बैठा है भारती-हर्ष की इस जोड़ी पर। असल में हर्ष हमारी लल्ली यानी भारती से उम्र में सात साल छोटे हैं। लेकिन जब दो प्यार करने वाले राजी तो यहां क्या करेगा कोई काजी। दोनों को इस बात से कोई असर नहीं पड़ता।
साल के अंत में होगी शादी!
खबरें है कि दोनों साल के अंत में जाकर विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि अभी तक दोनों की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, दोनों जल्द ही मीडिया के सामने आकर अपने आगे के जीवन के बारे में खुलकर बात रखेंगे।
बता दें कि एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए भारती ने कहा था की वह भी आम लड़कियों की तरह अपने शादी की सपनें देखती है। चाहती हैं की उनके सपनों का राजकुमार हंसने वाला हो और उनकी बात सुने । इतना ही नही लल्ली का कहना था कि वह एक घरेलु लड़की बनना पसंद करेगी जो अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए रोटियां सेंके ।
नए शो में दिखेंगी भारती
बहरहाल, भारती को लेकर एक और खबर है कि वह कलर्स चैनल पर जल्द ही एक नए शो छोटे मियां में नजर आएंगी। यह शो कैसा होगा इसके बारे में अभी किसी तरह की जानकारी न तो भारती की ओर से दी गई है ना ही कलर्स ने इसका कोई खुलासा किया है।
No comments:
Post a Comment