'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने कराया Hot फोटोशूट, स्टोरी की खातिर ये काम करने को भी तैयार - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 8 November 2017

'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने कराया Hot फोटोशूट, स्टोरी की खातिर ये काम करने को भी तैयार

टीवी शो ये है मोहब्बते में नजर आई एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट कराया है। जिसमें उन्होंने जमकर एक्सपोज किया है। इस शूट की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। इन फोटोज में करिश्मा बैकलेस अवतार में नजर आ रही हैं।

टॉपलेस होने को तैयार...
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा-मुझे बोल्ड सीन करने में कोई परेशानी नहीं है। करिश्मा के मुताबिक, वो अपने स्किन शो को लेकर बेहद सहज हैं और इसमें उन्हें कोई शर्म नहीं आती। उनका कहना है कि स्टोरी की डिमांड के मुताबिक अगर उन्हें टॉपलेस भी होना पड़े तो इसमें उन्हें कोई झिझक नहीं होगी।

रागिनी एमएमएस से बटोरी सुर्खियां...
टीवी शो के बाद एकता कपूर ने करिश्मा को अपनी वेब सीरिज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में कास्ट किया और करिश्मा ने भी एकता को निराश नहीं किया और जमकर किसिंग-इंटीमेट सीन्स दिए।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status