जापान को मिले सिग्नल, फिर मिसाइल टेस्ट करने जा रहा है नॉर्थ कोरिया! - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 28 November 2017

जापान को मिले सिग्नल, फिर मिसाइल टेस्ट करने जा रहा है नॉर्थ कोरिया!

पहले से हाइड्रोजन बम बनाकर तैयार बैठा नॉर्थ कोरिया नया मिसाइल टेस्ट कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान को ऐसे रेडियो सिग्नल मिले हैं जिससे लगता है कि नॉर्थ कोरिया नया मिसाइल लॉन्च करने वाला है. आइए जानते हैं पूरा मामला....
इससे पहले भी जापान के ऊपर से नॉर्थ कोरिया मिसाइल टेस्ट कर चुका है. इसकी वजह से जापान के लोगों में डर भी है. डर की वजह से जापान में लोगों के बंकर खरीदने की रिपोर्ट भी आई थी.
सितंबर के बाद से कोरिया ने कोई मिसाइल टेस्ट नहीं किया है. जापानी सरकार के सूत्रों ने कहा है कि रेडियो सिग्नल मिले हैं, लेकिन सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया है. हालांकि, सरकार अलर्ट पर है.
पिछले छह महीनों में नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं और ऐसे किसी भी वक्त जंग छिड़ने की आशंका लगातार बनी हुई है.
इससे पहले साउथ कोरिया की स्पाई एजेंसी ने कहा था कि नॉर्थ कोरिया किसी भी वक्त नया न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है. पहले से तनावपूर्ण माहौल में नॉर्थ कोरिया का नया न्यूक्लियर टेस्ट युद्ध की शुरुआत कर सकता है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status