प्रधानमंत्री LPG पंचायत योजना की शुरूआत आज से - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 23 September 2017

प्रधानमंत्री LPG पंचायत योजना की शुरूआत आज से

अहमदाबादः केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कल गांधीनगर जिले के मोटा ईशनपुर से प्रधानमंत्री एल.पी.जी. पंचायत योजना की राष्ट्रव्यापी शुरूआत करेंगे।  इसके बाद अगले एक से डेढ साल में देश भर में ऐसे करीब एक लाख पंचायत आयोजित होंगे।  पिछले साल एक मई से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जाने की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की 100 ग्रामीण लाभार्थी तथा तेल कंपनियों और मंत्रालय के प्रतिनिधि अधिकारी और स्थानीय एनजीओ और अन्य संस्थायें इसमें शिरकत करेंगी।

100 लाभार्थी आसपास के गांवों के होंगे। इसमें योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा, जागरूकता, शंकाओं और भ्रांतियों का निवारण, अनुभव साझा तथा सुझाव लिये जायेंगे और जरूरी कदम उठाये जायेंगे।  गुजरात में तेल कंपनियों के राज्य समन्वयक तथा इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक संजीव जैन ने अन्य तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ आयोजित संयुक्त संवाददाता संम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक उज्ज्वला योजना के तहत 3 करोड लोगों को जोडा गया है जिसमें 11 लाख 39 हजार गुजरात के हैं। 2019 तक इसके तहत पांच करोड लाभार्थी बनाने का लक्ष्य है। देश में प्रति कनेक्शन साढे सात सिलेंडर की औसत सालाना खपत की तुलना में इस योजना के लाभार्थियों के मामले में अब तक यह आंकडा मात्र औसतन ढाई से सवा तीन ही है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status