मैं संस्कारी था, संस्कारी हूं और संस्कारी ही रहूंगा: पहलाज निहलानी
पहलाज निहलानी एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है दीपक शिवदासानी की आने वाली फिल्म 'जूली 2'.
दरअसल सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर एक बार फिर इसी रूप में मीडिया के सामने आए.
पहलाज की अध्यक्षता के दौर में सेंसर बोर्ड के 'संस्कारी' हो जाने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि अब पहलाज अचानक एक हॉट और बोल्ड फिल्म के साथ वापस कैसे लौट आए.
इसी सवाल पर पहलाज ने बिलकुल साफ जवाब देते हुए कहा कि हमारा देश, हमारी मिट्टी संस्कारी है और हमारे यहां संस्कार से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
दरअसल सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर एक बार फिर इसी रूप में मीडिया के सामने आए.
पहलाज की अध्यक्षता के दौर में सेंसर बोर्ड के 'संस्कारी' हो जाने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि अब पहलाज अचानक एक हॉट और बोल्ड फिल्म के साथ वापस कैसे लौट आए.
इसी सवाल पर पहलाज ने बिलकुल साफ जवाब देते हुए कहा कि हमारा देश, हमारी मिट्टी संस्कारी है और हमारे यहां संस्कार से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वो अभी भी संस्कारी रहेंगे, पहलाज निहलानी ने गर्व से कहा कि वो संस्कारी थे, संस्कारी हैं और संस्कारी ही रहेंगे.
#WATCH: Pahlaj Nihalani says "Agar main hota #Julie2 mein ek bhi cut nahi deta, clear 'A' cert. leta. It's a completely adult family film" pic.twitter.com/hf5SLRr3Hg
— ANI (@ANI) September 4, 2017
सेंसर बोर्ड में अपने कार्यकाल की बात करते हुए पहलाज ने कहा कि उन्होंने अपने दौर में एक भी फिल्म अटकाए नहीं रखी. उन्होंने कहा कि उन्होंने उचित सर्टिफिकेशन के साथ हर फिल्म रिलीज की और यह अपने आप में बड़ी बात है.
बता दें कि पहलाज निहलानी जब तक सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष रहे, लगभग हर नई फिल्म के साथ किसी ना किसी विवाद से घिरे रहे.
हाल ही में पहलाज के हटाए जाने के बाद गीतकार प्रसून जोशी को इस पद पर नियुक्त किया गया.
No comments:
Post a Comment