शिक्षकों के कक्षाओं में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 3 August 2017

शिक्षकों के कक्षाओं में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी

चंडीगढ़।  हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के कक्षाओं में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी है तथा इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित शिक्षक के अलावा स्कूल के मुखिया के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 
राज्य के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक(प्रशासन) वीरेंद्र सिंह सहरावत ने ये निर्देश जारी क रते हुये बताया कि जांच के दौरान अगर कोई शिक्षक मनोरंजन अथवा अपने निजी काम से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुये पाया जाता है तो उसके साथ स्कूल का मुखिया भी इसके लिये जिम्मेदार होगा।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा अगर शिक्षा की दृष्टि से मोबाइल फोन कक्षा में ले जाना जरूरी है तो इसके लिये स्कूल के मुखिया से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा तथा रजिस्टर में इसका कारण भी दर्ज करना होगा। 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status