आतंकी फंडिंग को लेकर एनआईए लगातार अलगाववादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई में लगी हुई है। एनआईए की कार्रवाई के दौरान लगातार कोई ना कोई खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और नया खुलासा सामने आया है। एनआईए के मुताबिक कारोबारी जहूर वटाली दुबई से हवाला के पैसे को उनकी जगह पहुंचाता था। जानकारी के अनुसार खुलासा हुआ है कि हवाला के पैसे अलगाववादी सैय्यद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी तक पहुंचाए जाते थे।
जहूर वटाली को घाटी में हो रही सभी गतिविधी की जानकारी होती थी तथा उसके संबंध सभी अलगाववादी तथा राजनीतिक पार्टी से हैं। वटाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी तथा हवाला रैकेट का एक अहम हिस्सा है। वह हुर्रियत नेताओं को पैसे पहुंचाने का काम किया करता था। कोर्ट द्वारा वटाली को एनआईए को सौंप दिया गया है। वह पुलिस के पास 10 दिन की रिमांड पर है। वही पैसों के लेनदेन में वह अपने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की सहायता लेता था। उसके पास से एनआईए को कुछ डायरियां भी मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाए तो एनआईए के सामने वटाली ने यह सारी बातें कबूली हैं। सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के अनुसार हुर्रियत नेताओं को पैसे पहुंचाने का काम करने के लिए इन पैसों को कुछ प्रतिशत हिस्सा कमिशन के तौर पर लेता था। उसने यह बात स्वीकर की है कि वह बाहर से आए पैसों को नसीम गिलानी तक पहुंचाता था। आपको बता दें कि जहूर वटाली को घाटी में हो रही सभी गतिविधियों की जानकारी पहले से ही होती थी। वह पूरी घाटी पर हमेशा नजर रखता है।
No comments:
Post a Comment