मुजफ्फनगर. यूपी के मुजफ्फनगर के पास खतौली में पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अब तक 20 लोगों के घायल होने की सूचना है. बता दें कि ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. हताहतों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसा शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ है. हादसे की तस्वीरों से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. हालांकि अभी तक कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है. हादसा खतौली के रिहाइशी इलाके में हुआ है. ट्रेन आज अपने समय से आधे घंटे लेट चल रही थी. दोपहर 12 बजे के पास इसे कोशी कालान स्टेशन पहुंचना था. हरिद्वार पहुंचने का इसका समय रात के 9 बजे है. बता दें कि यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जाती है. कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस इस सफर में कई राज्यों से होकर गुजरती है. इनमें उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं. यह ट्रेन रोजाना रात 9 बजे पुरी से चलती है.
Saturday, 19 August 2017
पटरी से उतरी कलिंग-उत्कल एक्स., 20 घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Jabalpur Awaaz is a weekly news paper. we are published current news related our Country, World,society, politics, Crime and other issues.
No comments:
Post a Comment