डोकालाम गतिरोधः सुषमा स्वराज ने भूटान के विदेश मंत्री से की मुलाकात - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 11 August 2017

डोकालाम गतिरोधः सुषमा स्वराज ने भूटान के विदेश मंत्री से की मुलाकात

काठमांडो। सिक्किम सेक्टर के डोकालाम इलाके में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के गतिरोध के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपने भूटानी समकक्ष दामचो दोरजी से यहां मुलाकात की। इस मामले पर दोनों नेताओं के बीच डोकलाम को लेकर द्विपक्षीय चर्चा हुई।
दोनों नेता यहां बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) के सदस्य देशों से विदेश मंत्रियों की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिये आये हैं। बिम्सटेक दक्षिण एशिया एवं दक्षिण पूर्व एशिया के देशों का समूह है।
बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल बिम्सटेक के सदस्य देश हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, एक करीबी मित्र एवं पड़ोसी के साथ वक्त। बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर विदेश मंत्री ने भूटान के विदेश मंत्री दामचो दोरजी से मुलाकात की। 

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status