फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा ने जहां रिलीज होने के बाद पहले दिन औसत कमाई की. वहीं अब इसने दूसरे और तीसरे दिन यानी शनिवार और रविवार को कमाई में पहले दिन के मुकाबले अच्छी खासी बढ़त बना ली हैं.
फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि शुक्रवार को फिल्म ने 13.10 करोड़, शनिवार को 17.10 करोड़ और रविवार को 21.25 करोड़ रुपए की कमाई है. कुल मिलाकर फिल्म ने अबतक 51.45 करोड़ की कमाई कर ली है.
ये फिल्म भारत में कुल 3000 और विदेश में 590 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिल्म की कमाई जन्माष्टमी और 15 अगस्त की छुट्टियों की वजह से और भी अच्छी होने की उम्मीद हैं.
ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि पहले दिन ये फिल्म धमाकेदार कमाई करने वाली है. लेकिन पिछले हफ्ते रिलीज हुई शाहरूख-अनुष्का की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का भी रिकॉर्ड ये फिल्म नहीं तोड़ पाई है. ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने पहले दिन 15 करोड़ की कमाई की थी.
माना जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड पर और स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के दिन अच्छी कमाई करेगी.
No comments:
Post a Comment