नई दिल्ली:
बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद सोमवार को नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के मुखिया लालू यादव पर जमकर बरसे थे। नीतीश के आरोपों पर आज लालू यादव ने पलटवार किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार का बहाना बनाकर भारतीय इतिहास में सबसे बड़ी पलटी मारी है।' उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार राजनीति के पलटूराम हैं और उनका आदर्शवाद झूठा है।'
लालू ने कहा, 'नीतीश कुमार को मैं शुरू से जानता हूं और उनसे वरिष्ठ हूं। कल उन्होंने कहा था लालू को नेता हमने बनाया। थोड़ी भी शर्म नहीं आती है नीतीश कुमार को।' इसके बाद लालू यादव ने अपने पहले छात्र संघ चुनाव को लेकर पूरी कहानी सुनाई। लालू ने कहा, 'चुनाव के दौरान मैंने नीतीश कुमार को छात्र संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया था।'
उन्होंने कहा, 'छात्र आंदोलन के समय लोकनायक जय प्रकाश नारायण की अगुवाई में गांधी मैदान में पहली बैठक मेरी अध्यक्षता में हई थी। नीतीश कह रहे थे कि लालू को वोट मैनें दिलवाया। छात्र आंदोलन के समय नीतीश कहीं नहीं दिखे थे, उन्होंने कोई संघर्ष नहीं किया।'
नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए लालू यादव ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के जयकार के साथ नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। 1992 में बाबरी मस्जिद के ध्वस्त होने का मतलब भारतीय संविधान का धव्स्त होना था। बीजेपी और आरएसस की वजह से ये सब हुआ था। 1994 में मुंबई में बीजेपी का सम्मेलन हुआ था उसी वक्त जॉर्ज फर्नांडिस के ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था। उस वक्त वो समता पार्टी बना चुके थे लेकिन नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर लाल कृष्ण आडवाणी उन्हें बीजेपी के सम्मेलन में ले गए थे।
No comments:
Post a Comment