‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, मुझे और भाजपा को छोड़कर : दिग्विजय सिंह - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 3 August 2017

‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, मुझे और भाजपा को छोड़कर : दिग्विजय सिंह

नई दिल्ली। अपने कामकाज से ज्यादा विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी पर ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ वाले बयान पर तंज कसा है। 
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी 'न खाऊंगा न खाने दूंगा|' भाई उनका कहने का मतलब था... 'न खाऊंगा न खाने दूंगा केवल मुझे और भाजपा के नेताओं को छोड़ कर।’ दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी अपनी रैलियों में कई बार कह चुके हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, जिसे दिग्विजय सिंह ने अपनी तरह से परिभाषित किया है।
दिग्विजय इससे पहले भी प्रधानमंत्री पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि कम से कम आप लोगों को यह देख लेना चाहिए कि उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) गुजरात के उन नेताओं के साथ क्या किया जिन्होंने उनका साथ दिया था। केशुभाई से लेकर हरेंद्र पांड्या, यह सूची अंतहीन है। 
दो दिन पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर भाजपा पर भी निशाना साधा था, ‘जरुरी नहीं है कि भ्रष्टाचारी जेल जाए, वे चाहें तो भाजपा में भी जा सकते हैं।‘

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status