वाहन मालिकों के घरों पर चालान भेजने में इंदौर पुलिस हो गई 52 लाख की कर्जदार Indore police have got 52 lakh borrowers to send invoices to the owners of the vehicle owners - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 30 August 2017

वाहन मालिकों के घरों पर चालान भेजने में इंदौर पुलिस हो गई 52 लाख की कर्जदार Indore police have got 52 lakh borrowers to send invoices to the owners of the vehicle owners

वाहन चालकों के रेड सिग्नल जम्प करने के मामले में घरों पर चालान भेजने के कारण इंदौर पुलिस 52 लाख रुपये की कर्जदार हो गई है. इस मामले में डाक विभाग ने चार लाख पेनाल्टी लगाने के साथ डाक बांटना भी बंद कर दिया है. डाक बांटना बंद होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस हर रोज कुछ न कुछ नयी कवायदें करती आ रही है. इसी सिलसिले में नियम तोड़ने वालों को ई चालान बांटने के एवज में डाक विभाग को 52 लाख रुपये नहीं मिले. इस कारण डाक विभाग ने चालान डिलीवर करना रोक दिया है.

52 लाख रुपये पर डाक विभाग ने 4 लाख रुपये की पेनल्टी भी लगा दी है. लोगों के घर चालान नहीं पहुंचने से पुलिस विभाग में खलबली सी मच गई है.

मुख्यालय से फंड रिलीज नहीं होने से स्थानीय स्तर पर राशि का कुछ हिस्सा अदा करने की भी तैयारी चल रही है. पुलिस ने शहर के 28 प्रमुख चौराहों पर आरएलवीडी कैमरे लगा रखे हैं. जो भी वाहन चालक नियम तोड़ता है तो कैमरे में आए गाड़ी नम्बर को लेकर फोटो के साथ उसके पंजीकृत पते पर 500 रुपये का ई चालान पहुंचा दिया जाता है.
पहले एक निजी कम्पनी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन डाक विभाग ने कम दरों पर यह सेवा शुरू की. ई चालान के कारण ट्रैफिक पुलिस ने अब तक लगभग 7 करोड़ रुपये के राजस्व किए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत चौबे का कहना है कि जल्द ही डाक विभाग का बकाया लौटा दिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status